महादेव के भक्तो के लिए ये एक आनंद का विषय है, श्री पहाड़ी महादेव मंदिर ट्रस्ट (80G सर्टिफाइड) के तत्वावधान में श्री पहाड़ी महादेव मंदिर का भव्य मंदिर का निर्माण वैदिक रीती के नियमों के अनुसार मकराना के सफ़ेद संगमरमर से हो रहा है।
ये मंदिर के निर्माण शुरू करते ही, इस स्थान पे भोलेनाथ की असीम कृपा बरसने लगी है, मंदिर से जुड़े कारीगरों, मजदूरों, सेवकों और सभी निवासियों ने इसका दिव्य अनुभव किया है, और अब सब ये कहने लगे है:
"जहाँ सब के कष्टों को मिलता विराम।
वो है, श्री पहाड़ी महादेव का धाम।।"
मंदिर के निर्माण में कुछ कार्य शेष है , इसके पूर्ण होते ही इसका शुभारम्भ जल्दी किया जाना है।
ट्रस्ट के द्वारा सनातन धर्म की सेवा के लिए और समाज की उन्नति के लिए, यहाँ आने वाले हर विद्यार्थी को अनुभवी गुरुओं और डिजिटल माध्यम से वेदों का पठन और पाठन की वयवस्था होगी।। यज्ञ, हवन,पूजा, पाठ आदि कार्य भी नियमित रूप से किए जाएंगे।
ट्रस्ट और इससे जुड़े हर व्यक्ति, समाज के उत्थान और धर्म की सेवा के लिए समर्पित है और पूरी श्रद्धा एवं समर्पण के साथ इस कार्य में लगे हुए है।
शिक्षा का संकल्प :
श्री पहाड़ी महादेव मंदिर ट्रस्ट, समाज की भावी पीढ़ी को सनातन और शिक्षा के माध्यम से प्रबुद्ध और सुसंस्कृत समाज बनाने में अपना योगदान और प्रयास कर रहा है।इस क्रम में मंदिर में, नियमित रूप से सनातन धर्म के पुस्तकों और वेदों का पठन और पाठन का भी अवसर प्रदान करेगा।
इस क्रम में मेधावी, अनाथ और गरीब बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए अवसर प्रदान करने जा रही है , सफल विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा खर्च ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा।
सेवा का संकल्प :
भारत भूमि के हर जीव को भोजन देने वाले किसान की सेवा के लिए , ट्रस्ट और मंदिर के माध्यम से किसानों को उनके कार्य के लिए धन, बीज, खाद, बीमा, कृषि यन्त्र इत्यादि प्रदान करेगी।
पशुधन किसानों के जीवन की रीढ़ होते है, परन्तु सभी जगह समय पर इलाज और दवा मिलना बहुत कठिन है, पशुधन की हानि किसान के परिवार को और उसकी आशा को तोड़ कर रख देता है, पशुधन की सेवा के लिए उन्हें समय पर चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस की अतिशीघ्र वयवस्था शुरू की जाएगी।
कार्य बहुत है और जितना किया जायेगा फिर भी कम है फिर ट्रस्ट के पास धन कहाँ से आएगा?
श्री महादेव के प्रेरणा से सारा विश्व परिवार है और दानियों और सहिष्णु से भरी पड़ी है, यह प्रयास ट्रस्ट के द्वारा शुरू किया जा रहा है और ये विश्वास है की संपूर्ण विश्व इसमें सहयोग करेगा।
मैं इसमें कैसे सहयोग कर सकता हूँ ?
कोई भी सेवा से जुड़ें और धन, वस्तु (लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्ट मोबाइल, बस, एम्बुलेंस इत्यादि ), या स्वयं सेवा ( पढ़ना, चिकित्सा, वेद पाठन इत्यादि ) के द्वारा कर सकते है। आप ट्रस्ट के खाते में या मंदिर के पते पर धन या सामान भेज सकते है।
मंदिर ट्रस्ट कार्यालय : श्री पहाड़ी महादेव मंदिर ट्रस्ट, बांदा रोड, बबेरू, बांदा 210121
निकटतम रेलवे स्टेशन: बांदा यू.पी (code: BNDA)
निकटतम हवाई अड्डा: लखनऊ ( code: LKO), प्रयागराज ( code: IXD)